Order Now

आलू सुपरफूड है तो फिर खाने के लिए मना क्यों किया जाता है ? - Tifola Blog

आलू सुपरफूड है तो फिर खाने के लिए मना क्यों किया जाता है ?

आलू सुपरफूड है तो फिर खाने के लिए मना क्यों किया जाता है ?


टिफोला डेस्क  

 

बारहों महीने और सस्ता मिलने की वजह से बहुत से लोग आलू को महत्व नहीं देते।  उनकी नजर में आलू गई गुजरी चीज है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।  आलू सुपरफूड की केटेगरी में आता है।  इसीलिए तो इसे "गरीब का सेब" कहा जाता है। एकदम  सस्ता, स्वादिष्ट, और पौष्टिकता से भरपूर । लेकिन, लेकिन, लेकिन ..... आलू के साथ भी एक परेशानी है की हर कोई इसे नहीं खा सकता। कुछ बीमारियों में आलू जहर का काम करता है। ऐसा सिर्फ आलू के साथ नहीं है। ऐसी बहुत सी हेल्दी चीजे हैं जो किसी ना किसी बीमारी में खाने के लिए वर्जित होती हैं। हाँ, ये जरूर है कि सस्ता और सुलभ होने की वजह से आलू को बदनाम कर रखा है। तो चलिए जानते हैं की किन लोगों को आलू नहीं खाना चाहिए।  


आपको बता दें डॉक्टरों और nutritionists की सलाह के मुताबिक, छह स्थितियों में आलू का सेवन नहीं करना चाहिए।  आलू सुपरफूड है, पर सबके लिए नहीं। डायबिटीज, किडनी, गाउट, IBS, थायरॉइड या एलर्जी है तो बिना डॉक्टर के सलाह के आलू का सेवन ना करे। 


डायबिटीज (Type 1 & 2)


डायबिटीज के मरीजों को आलू का सेवन नहीं करना चाहिए।  इसे सेवन से ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता है। हाँ डॉक्टर के सलाह पर आप उबला आलू सीमित मात्रा में खा सकते हैं। वो भी रोज नहीं बल्कि सप्ताह में।  

 

ये भी पढ़े : वेज ज़िन्गी पार्सल रेसिपी (How to make Veg Zingy Parcel) 

 

किडनी (CKD, डायलिसिस)

 

किडनी के मरीजों को भी आलू से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है। चूंकि आलू में पोटेशियम पायी जाती है और किडनी इसे फ़िल्टर नहीं कर पाती। आलू खाने से  हाइपरकलेमिया रिस्क बढ़ जाता है। हाइपरकलेमिया रिस्क मतलब हार्ट अटैक। इसलिए डॉक्टर आलू की जगह कम पोटेशियम वाली सब्जी गोभी, लौकी खाने की सलाह देते हैं। 

 3. हाई यूरिक एसिड 

 

जिसका यूरिक एसिड हाई हो उसे भी आलू का सेवन नहीं करना चाहिए। चूंकि आलू में  प्यूरीन पाया जाता है जो यूरिक एसिड को बढ़ाता है। यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ो में दर्द बढ़ सकता है।

 

ये भी पढ़े :  कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली गुड़? इस तरीके से करें असली गुड़ की पहचान

 

4. IBS/एसिडिटी/गैस के मरीज


जिन्हें बहुत एसिडिटी, गैस, अपच या IBS है, उन्हें आलू खाने से बचना चाहिए,  खासकर तला हुआ, मसालेदार या रात का बचा हुआ आलू। दरअसल आलू में पाए जाने वाला स्टार्च पेट में गैस बनाता है।  आलू के सेवन से एसिड रिफ्लक्स बढ़ता है।  IBS के मरीजों में तो आलू खाने की वजह से FODMAP हाई हो जाता है जिससे डायरिया/कब्ज ट्रिगर कर जाता है।  


5.थायरॉइड (हाइपोथायरॉइडिज्म)


थायरॉइड के मरीजों को भी डॉक्टर आलू से परहेज करने की  सलाह देते हैं।   थायरॉइड खासकर हाइपोथायरॉइडिज्म के पेशेंट्स के लिए आलू खतरनाक हो सकता है। गोइट्रोजेनिक (goitrogenic) तत्व के कारण यह थायरॉइड हॉर्मोन को ब्लॉक करता है।

        

6.एलर्जी/सोलानिन पॉइजनिंग 

 

आलू में सोलानिन और एलर्जी ट्रिगर होते हैं, जो एलर्जी या सोलानिन पॉइजनिंग वाले मरीजों के लिए जानलेवा हो सकते। सोलानिन प्राकृतिक जहर होता है।  ये हरे आलू, और अंकुरित आलू की त्वचा में पाया जाता है।  

 

ये भी पढ़े :  गन्ना चूसने के फायदों के बारे में कितना जानते हैं आप ?

निष्कर्ष

आलू सुपरफूड है, लेकिन सबके लिए नहीं। यदि ऊपर दी गयी कोई भी बीमारी आपको है तो बिना डॉक्टर के सलाह के आलू ना खाये।  

#Aloo #AlooKiSabzi #AlooParatha #AlooTikki #AlooChat #PotatoMagic #PotatoPower #AlooLovers #AlooIsLife








इस पोस्ट को शेयर करें:

Comments (0)

You may also like

कहां से आई इडली ?
कहां से आई इडली ?
इडली की उत्पत्ति को लेकर कई तरह के दाव�...
Tifola - A healthy food tiffin service in Lucknow
Tifola - A healthy food tiffin service in Lucknow
Tifola delivers healthy meal to its consumers at very affordable price....
The Need for Healthy Food Tiffin Services
The Need for Healthy Food Tiffin Services
A healthy food tiffin service in Lucknow ...

Warning: include(sidesociallinks.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u121081485/domains/tifola.com/public_html/import/footer.php on line 61

Warning: include(): Failed opening 'sidesociallinks.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u121081485/domains/tifola.com/public_html/import/footer.php on line 61