Order Now

पेठा रेसिपी - Tifola Blog

पेठा रेसिपी

पेठा रेसिपी

पेठा रेसिपी

सामग्री:

  • 1 किलो कादा लौकी (बिना छिलके के)
  • 3 कप शक्कर
  • 1 टेबलस्पून नींबू रस
  • 1/2 टेस्पून इलायची पाउडर
  • 1 टेबलस्पून घी
  • कागज के तुकड़े (पेठे को सुखाने के लिए)

विधि:

  1. सबसे पहले, कादा लौकी को धो लें और उसके छिलके हटा दें। अब एक छोटे टुकड़ों में उसे काट लें या उसे ग्रेटर पर घसीत लें।
  2. एक पात्र में इस ग्रेटेड लौकी को रखें और उसमें 1 कप शक्कर डालें। अब इसे 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें ताकि शक्कर लौकी में पिघल जाए।
  3. 2-3 घंटे के बाद, एक कड़ाई या देसी बर्तन में घी गरम करें। जब घी गरम हो जाए, इलायची पाउडर डालें और उसे तेज आंच पर तड़के के रूप में खड़ा करें।
  4. अब शक्कर वाली लौकी को उस घी में मिलाएं और तेज आंच पर बारीकी से पकाएं। इसके बीच-बीच में नींबू का रस डालें।
  5. जब शक्कर लौकी मसाला गाढ़ा हो जाए और लौकी पर तेल छोड़ दे, तो उसे धीरे-धीरे एक कागज के तुकड़े पर निकालें। इसके बाद वो कागज टुकड़ा एक जगह पर रखें जहां प्राकृतिक हवा आ सके और उसे ठंडा होने दें।
  6. ठंडा होने के बाद, पेठा तैयार है! इसे बंद करके किसी जर या डिब्बे में रखें और अपने परिवार और मित्रों के साथ खाएं।
  7. तो यह थी पेठा रेसिपी हिंदी में। आशा करता हूँ कि यह आपके लिए मददगार साबित होगी। अब अपने रसोई में जाकर इस मिठाई का आनंद लें!
इस पोस्ट को शेयर करें:

Comments (0)

You may also like

Do pickles offer any health benefits?
Do pickles offer any health benefits?
Tifola has added Pickles in its diet chart recently. Lets go over the health benefits of Pickles....
छठ स्पेशल ठेकुआ (खजूर) :  क्रिस्पी चाहिए तो इस ट्रिक को आजमाए
छठ स्पेशल ठेकुआ (खजूर) : क्रिस्पी चाहिए तो इस ट्रिक को आजमाए
छठ का व्रत करने वाला हर इंसान इस गीत से ...
How to make Kadhai Paneer (in hindi)
How to make Kadhai Paneer (in hindi)
बनाइए कढ़ाई पनीर अपने घर मे टिफोला स्ट...

Warning: include(sidesociallinks.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u121081485/domains/tifola.com/public_html/import/footer.php on line 61

Warning: include(): Failed opening 'sidesociallinks.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u121081485/domains/tifola.com/public_html/import/footer.php on line 61