Order Now

पेठा रेसिपी - Tifola Blog

पेठा रेसिपी

पेठा रेसिपी

पेठा रेसिपी

सामग्री:

  • 1 किलो कादा लौकी (बिना छिलके के)
  • 3 कप शक्कर
  • 1 टेबलस्पून नींबू रस
  • 1/2 टेस्पून इलायची पाउडर
  • 1 टेबलस्पून घी
  • कागज के तुकड़े (पेठे को सुखाने के लिए)

विधि:

  1. सबसे पहले, कादा लौकी को धो लें और उसके छिलके हटा दें। अब एक छोटे टुकड़ों में उसे काट लें या उसे ग्रेटर पर घसीत लें।
  2. एक पात्र में इस ग्रेटेड लौकी को रखें और उसमें 1 कप शक्कर डालें। अब इसे 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें ताकि शक्कर लौकी में पिघल जाए।
  3. 2-3 घंटे के बाद, एक कड़ाई या देसी बर्तन में घी गरम करें। जब घी गरम हो जाए, इलायची पाउडर डालें और उसे तेज आंच पर तड़के के रूप में खड़ा करें।
  4. अब शक्कर वाली लौकी को उस घी में मिलाएं और तेज आंच पर बारीकी से पकाएं। इसके बीच-बीच में नींबू का रस डालें।
  5. जब शक्कर लौकी मसाला गाढ़ा हो जाए और लौकी पर तेल छोड़ दे, तो उसे धीरे-धीरे एक कागज के तुकड़े पर निकालें। इसके बाद वो कागज टुकड़ा एक जगह पर रखें जहां प्राकृतिक हवा आ सके और उसे ठंडा होने दें।
  6. ठंडा होने के बाद, पेठा तैयार है! इसे बंद करके किसी जर या डिब्बे में रखें और अपने परिवार और मित्रों के साथ खाएं।
  7. तो यह थी पेठा रेसिपी हिंदी में। आशा करता हूँ कि यह आपके लिए मददगार साबित होगी। अब अपने रसोई में जाकर इस मिठाई का आनंद लें!
इस पोस्ट को शेयर करें:

Comments (0)

You may also like

Tifola - Your Go-To Tiffin Service in Lucknow
Tifola - Your Go-To Tiffin Service in Lucknow
Choose Tifola for a Wholesome Meal...
हांडी मटन ( राजस्थानी स्टाइल)  Handi Mutton recipe in hindi
हांडी मटन ( राजस्थानी स्टाइल) Handi Mutton recipe in hindi
हांडी मटन का इतिहास 400 साल पुरानी है। य�...
Ensuring Food Safety: A Top Priority at Tifola's Tiffin Delivery
Ensuring Food Safety: A Top Priority at Tifola's Tiffin Delivery
In the realm of tiffin services, Tifola has truly raised the bar with its commitment to providing th...

Warning: include(sidesociallinks.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home/u121081485/domains/tifola.com/public_html/import/footer.php on line 61

Warning: include(): Failed opening 'sidesociallinks.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php82/usr/share/pear:/opt/alt/php82/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home/u121081485/domains/tifola.com/public_html/import/footer.php on line 61