Order Now
at Rs. 60

चीनी के डिब्बे से नहीं निकल रही चीटियां तो आजमाए ये उपाय - Tifola Blog

चीनी के डिब्बे से नहीं निकल रही चीटियां तो आजमाए ये उपाय

टिफोला डेस्क 

बारिश में मौसम में चीटियां कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो जाती है। गलती से जमीन पर मीठा गिर गया तो उसके इर्द-गिर्द चीटियों की फ़ौज इकट्ठा हो जाती है। चीनी के डब्बे का ढक्कन गलती से ढीला रह गया तो डिब्बे में चीटियों को घुसने में कुछ ही मिनट लगता है। कई बार ऐसा होता है कि डिब्बा चाहे जितना टाइट बंद करके रखो चीटियां डिब्बे में घुसने का अपना रास्ता बना लेती हैं। एक बार चीटियां चीनी में घुस गयीं तो उन्हें निकालना आसान नहीं होता। 

यह भी पढ़े - कहां से आई इडली ? 

चीनी से चीटियों को निकालना सिर दर्द वाला काम लगता हैं। अक्सर लोग चीटियों को भगाने  के लिए चीनी को थाली में पलट देते हैं, लेकिन ये उपाय इतना कारगर नहीं होता। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।  इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वो कौन सा उपाय है जो चीटियों को चीनी के पास नहीं फटकने देता।  

यह भी पढ़े -  कैसे हुई थी बर्गर खाने की शुरुआत?

लौंग का करें इस्तेमाल

चीनी से चींटी निकालने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है।  आप अपनी रसोई में जाइये और मसाले के डिब्बे से कुछ लौंग की कलिया निकालिये। दरअसल चीनी से चींटी भगाने  में लौंग बहुत कारगर होता है। इसके लिए सबसे पहले चीनी को बड़ी सी थाली या कपडे पर फैलाएं। इसके पश्चात थाली को धूप में ले जाकर 10-15 मिनट के लिए रख दें।  जब चीनी गरम हो जाये तो इसमें 5-6 लौंग की कालिया  डालकर चलाएं। लौंग की तेज महक और धूप चीटियों को बाहर निकालने में मदद करेगा।

 

दालचीनी लकड़ी से भगाये चींटी 

चीनी में से चीटियों को भगाने के लिए एक और नुस्खा आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको रसोई में रखे मसाले के डिब्बे से दालचीनी की लड़की निकालनी होगी। दालचीनी का इस्तेमाल कर आप चीटियों को घर के बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको   चीनी को एक बड़ी सी थाली में फैलाना होगा। इसके बाद इसमें दालचीनी लकड़ी के 4-5 टुकड़े दाल दीजिये। लकड़ी डालने के कुछ ही देर बार आप को आश्चर्यजनक परिणाम दिखेगा। कुछ ही पल में चीटियां नौ दो ग्यारह हो जाएँगी।  

यह भी पढ़े - कहां से आई लजीज बिरयानी, क्या है इसकी कहानी?

Tifola is providing all type of food home delivery service
Tifola is the Best food delivery app
You always find Tifola in google search if you search Tiffin service near me, Food delivery service near me, home made food near me, breakfast service near me, breakfast home delivery near me, tiffin service in Lucknow etc..
Tifola also deliver healthy and light food for senior citizens.
Tifola is going to start Indian food delivery in America, China, Australia, Singapore, Canada, Africa and other countries. 
Tifola is also going to start Indian food delivery in England, Britain and other European countries.