Order Now
at Rs. 60

आखिर टिफोला ही क्यों

अच्छा खाना वह भी हमारे बजट में - हमारे देश में लाखों-करोड़ों लोग पढ़ाई और नौकरी के लिए अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों में जाकर रहते हैं वहां पर उनको जिस सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है वह है "अच्छा खाना" । कुछ लोग खुद खाना बनाते हैं और कुछ लोग tiffin service का प्रयोग करते हैं । पूरे दिन काम की थकान के बाद भी मजबूरी में ही लोग रात को खाना बनाते हैं, दूसरा ऑप्शन बचता है - tiffin service । लेकिन ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में tiffin service प्रोवाइडर खाने की क्वालिटी से समझौता करते हैं और खाना बेस्वाद भी रहता है । कोई दूसरा अच्छा और सस्ता विकल्प ना होने की वजह से रोज-रोज एक ही जैसा बेस्वाद खाना लोगों की मजबूरी बन जाता है ।

टिफोला ऐप है इस समस्या का समाधान

टिफोला ने लोगों की इस समस्या को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है । कम दाम में ज्यादा स्वाद, ज्यादा खाना और ज्यादा सुविधाएं जैसी food delivery service देना ही टिफोला की प्राथमिकता है । टिफोला की मोबाइल ऐप के द्वारा food delivery service कभी भी बंद या शुरू किया जा सकता है, एड्रेस चेंज किया जा सकता है, दोपहर और रात के खाने को अलग-अलग एड्रेस पर मंगाया जा सकता है, खाने की मात्रा अपने हिसाब से कम या ज्यादा की जा सकती है और भी बहुत सी सुविधाओं का लाभ टिफोला की मोबाइल ऐप के द्वारा उठाया जा सकता है ।

फ्यूचर प्लान - लखनऊ में टिफोला की सेवाओं का परीक्षण शुरू हो चुका है । लखनऊ में सफलतापूर्वक परीक्षण हो जाने के बाद देश के बाकी प्रमुख शहरों में भी टिफोला अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा । खाने की क्वालिटी बनाए रखने के लिए टिफोला के द्वारा स्वयं की मेस की ही स्थापना की जाएगी और food delivery service के साथ साथ में पिकअप प्वाइंट और रेस्टोरेंट्स की भी स्थापना की जाएगी, जहां लोग आकर सस्ते दाम पर अच्छा खाना खा सकते हैं ।